ऐसे में कैसीनो मालिक होटल और फार्महाउस को अवैध जुआ/कैसिनो खेलने के लिए टारगेट कर रहे हैं. इसके बाद बीती रात वसंत विहार (महिपालपुर, नई दिल्ली) के रेडिसन ब्लू होटल में अवैध कैसीनो के बारे में स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली. रेड के दौरान कुल 14 लोग शामिल मिले (5 महिला और 9 पुरुष), जो उन कमरों में रंगीन चिप्स / सिक्के और कार्ड्स के माध्यम से जुआ खेल रहे थे. जांच में पता लगा कि इस फार्म हाउस को किराए पर लेकर यहां अवैध तरीके से कैसीनो चलाया जा रहा था और यहां आने वाले लोगो को फार्म हाउस की लोकेशन वाट्सएप पर शेयर की गई थी.